उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पालतू पिटबुल डॉग ने 80 साल की बुजुर्ग को मार डाला. घटना के वक्त महिला कुत्ते को छत पर टहला रही थी. इसी दौरान पिटबुल आक्रामक हो गया और महिला पर टूट पड़ा. कुत्ते ने महिला के पेट, सिर, चेहरा, पैर और हाथ पर कई जगहों नोंच लिया. फौरन महिला को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.
करीब 41 देशों में पिटबुल डॉग को पालने पर बैन लगाया गया है. पिटबुल दुनिया के सबसे खूंखार कुत्तों में से एक है. ये खतरनाक, गुस्सैल और आक्रामक होते हैं. पिटबुल का एनर्जी लेवल काफी ज्यादा होता है. जिसके कारण इन्हें खेलना, दौड़ना भागना काफी पसंद है. ये बेहद बुद्धिमान होते हैं. इको बहुत ज्यादा भौंकने की आदत होती है.
पिटबुल डॉग को जानिए-
पिटबुल का वजन 15-28 किलोग्राम तक होता है और इसकी ऊंचाई 45-55 सेंटीमीटर होती है. पिटबुल डॉग ओल्ड बुल डॉग और टेरियर डॉग की क्रॉस ब्रीडिंग से विकसित नस्ल है. इसे बुल डॉग और टेरियर का वंशज माना जाता है. 19वीं शताब्दी में ब्रिटेन में पिटबुल डॉग का इस्तेमाल डॉग फाइट के लिए होता था. 20वीं शताब्दी का इसका इस्तेमाल पुलिस करने लगी. पिटबुल डॉग चार नस्ल के होते हैं. अमेरिकी पिटबुल टेरियर, अमेरिकन स्टैनफोर्डशायर टेरियर, अमेरिकन बुली और स्टैफोर्डशायर बुल टेरियर नस्ल के होते हैं.
कितने खतरना हैं पिटबुल डॉग-
पिटबुल का जबड़ा बहुत ही शक्तिशाली और मजबूत होता है. जो 235 पीएसआई के दबाव से काटने की क्षमता रखता है. पिटबुल डॉग की आक्रमता उनके परवरिश पर निर्भर है. अगर डॉग को अच्छी आदतें सिखाते हैं तो वो अच्छा व्यवहार करेगा. लेकिन अगर परवरिश में थोड़ी सी भी चूक हुई तो अंजाम खतरनाक हो सकता है.
दुनिया के सबसे खूंखार कुत्ते-
पिटबुल दुनिया के खूंखार कुत्तों के गिना जाता है. इसके अलावा भी दुनिया में कई ऐसी नस्ल के कुत्ते हैं, जिनको खतरनाक माना जाता है. जिनके चंगुल से छुटना मौत से बचने के बराबर है. चलिए आपको इन खतरनाक नस्ल के कुत्तों के बारे में बताते हैं.
रोट्टवीलर्स-
रोट्टवीलर्स प्रजाति के कुत्ते जर्मनी में पाए जाते हैं. ये बेहद ताकतवर होते हैं. इनके जबड़े बहुत ही मजबूत होते हैं. इनको अजनबी और दूसरे कुत्ते पसंद नहीं हैं. इस नस्ल के कुत्तों का इस्तेमाल चौकीदारी के लिए होता है. अगर इनको सही तरीके से ट्रेनिंग नहीं दी जाए तो ये खतरनाक हो सकते हैं. हर वक्त चुस्त रहने वाले रोट्टवीलर्स स्पेन और फ्रांस में बैन है.
अकीता इनु-
कुत्तों के ये नस्ल जापान से निकली है. इसे स्पेन और आयरलैंड में बैन किया गया है. अकिता आक्रामक किस्म का कुत्ता है. ये मूडी होते हैं, कभी भी भड़क सकते हैं. इनके साथ बच्चों को अकेला छोड़ना खतरनाक हो सकता है.
चौ चौ-
चौ चौ बहुत ही प्यारे और शालीन लगते हैं. लेकिन ये उतने ही खतरनाक होते हैं. कुत्तों की ये नस्ल चीन में पाई जाती है. इनके आसपास जाना खतरनाक हो सकता है.
मास्टिफ-
मास्टिफ प्रजाति के कुत्ते फ्रांस में बैन हैं. ये बहुत ताकतवर होते हैं. ये कमजोर लोगों को घसीट देते हैं. अगर ये गुस्सा होते हैं तो बहुत ही खतरनाक हो जाते हैं. लेकिन स्वभाव से शांत होते हैं. इस प्रजाति के कुत्तों का वजन 55 से 60 किलोग्राम के बीच होता है.
जर्मन शेफर्ड-
जर्मन शेफर्ड का वजन ज्यादा नहीं होता है. अगर इनको ट्रेनिंग नहीं दी गई तो ये खतरनाक हो सकते हैं. गुस्सा आने पर ये किसी को निशाना बना सकते हैं. जर्मन शेफर्ड को पुलिसिया कुत्तों के तौर पर पहचाना जाता है. ये 180 किलो के दबाव से अटैक करता है. इसका वजन 30 से 40 किलोग्राम होता है. कई देशों में इसपर बैन है.
डाबरमैन निस्चर-
डाबरमैन निस्चर अजनबी लोगों को देखते ही आक्रामक हो जाते हैं. लेकिन मालिकों को देखकर शांत हो जाते हैं. इसका वजन 35 से 45 किलोग्राम होता है. इसपर भी कई देशों में बैन लगाया गया है.
हस्की-
हस्की प्रजाति के कुत्ते खतरनाक के साथ इंटेलिजेंट भी होते हैं. अगर इनको गुस्सा आ गया तो सामने वाले की खैर नहीं है. इसका वजन 20 से 27 किलोग्राम के बीच होता है.
मालाम्यूट-
मालाम्यूट प्रजाति के कुत्ते अमेरिका में पाए जाते हैं. ये भेड़िए की तरह दिखते हैं. इनका वजन 34 से 49 किलोग्राम के बीच होता है. इस नस्ल के कुत्ते बहुत ही आक्रामक होते हैं.
प्रेसा कैनारियो-
इस प्रजाति के कुत्ते अफ्रीका के कैनरी आइलैंड पर पाए जाते हैं. इनका वजन 60 किलोग्राम के आसपास होता है. इनका इस्तेमाल 18वीं सदी में युद्ध के दौरान शिकार और हमले के लिए किया जाता था. ये खौफनाक और शक्तिशाली होते हैं. इनके चंगुल से निकल पाना नामुमकिन होता है.
बॉक्सर-
इस प्रजाति को शिकारी कुत्तों का वंशज भी कहा जाता है. इनके जबड़े इतने मजबूत होते हैं कि एक बार पकड़ लें तो छुड़ाना नामुमकिन है. इनकी पहचान अड़ियल कुत्तों के तौर पर होती है. इनका वजन 30 से 32 किलोग्राम के बीच होता है.
ये भी पढ़ें: