योगी के शपथ ग्रहण से पहले शुरू हुआ पूजापाठ, भक्ति गीतों पर जमकर थिरकी महिलाएं

इस भजन कीर्तन में बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची. महिलाएं अपने साथ ढोलक मंजीरा लेकर आई थी. पूजा की शुरुआत महिलाओं ने माता रानी के गीत और भजन से किया लेकिन देखते ही देखते महिलाओं की जुबान पर वो गाना आ गया जिसके शब्दों में राम आते हैं और भाव में योगी.

भक्ति गीतों पर जमकर थिरकी महिलाएं
मनीष चौरसिया
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST
  • बीजेपी महिला मोर्चा कर रहा भजन-कीर्तन 
  • शपथ ग्रहण में पहुंचेंगे सैकड़ों कार्यकर्ता 

शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. लखनऊ में एक भव्य समारोह में शाम 4 बजे योगी कुछ मंत्रियों के साथ योगी शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी गृह मंत्री अमित शाह सहित तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ विपक्षी नेता शामिल हो सकते हैं.

बीजेपी महिला मोर्चा कर रहा भजन-कीर्तन 
शपथ ग्रहण की तारीख के ऐलान के वक्त योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा था कि शपथ ग्रहण से पहले कार्यकर्ता अपने-अपने जिलों में और घर में सरकार के लिए पूजा पाठ करें. नोएडा में आज बीजेपी महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सनातन धर्म मंदिर में भजन और कीर्तन किए. 

इस भजन कीर्तन में बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची. महिलाएं अपने साथ ढोलक मंजीरा लेकर आई थी. पूजा की शुरुआत महिलाओं ने माता रानी के गीत और भजन से किया लेकिन देखते ही देखते महिलाओं की जुबान पर वो गाना आ गया जिसके शब्दों में राम आते हैं और भाव में योगी.

'जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे यूपी में फिर से हम भगवा लहराएंगे' यूपी चुनाव में इस गाने ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई पूरे यूपी में यह गाना लोगों की जुबान पर छाया रहा आज भजन के बाद महिलाएं इस गाने को खुद गाती नजर आई हालांकि इस बार महिलाओं ने इस गाने के बोल थोड़ा बदल दिए आज गाने के बोल थे 'अभी राम को लाए हैं आगे कृष्ण को लाएंगे.. यूपी में आगे भी भगवा लहराएंगे' . इस गाने पर महिलाएं जमकर नाचती दिखीं.

शपथ ग्रहण में पहुंचेंगे सैकड़ों कार्यकर्ता 
एक और महिला कार्यकर्ता कहती हैं कि पहले बहू बेटियों का बाहर निकलना मुश्किल होता था बेटी को घर कॉलेज से आने में देर हो जाती थी तो डर लगने लगता था कई बार फोन करते थे. लेकिन अब किसी रिश्तेदार को अगर रात में भी एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन से लाना होता है तो हम बेझिझक बहू को गाड़ी लेकर भेज देते हैं. योगी 25 मार्च को सीएम पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण के लिए यूपी के हर जिले से सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED