Appreciation: बेंगलुरु में Meta के वाइस प्रेसिडेंट और AI साइंटिस्ट यान लेकुन ने की भारतीयों की तारीफ, कहा- एआई सेक्टर में अच्छा काम कर रहा भारत... इससे पहले लंदन की मिनिस्टर से भी मिली है वाहवाही 

Meta के वाइस प्रेसिडेंट और मुख्य एआई वैज्ञानिक यान लकन ने कहा कि एआई इंसानों पर कब्जा नहीं करेगी बल्कि मानव बुद्धिमत्ता बढ़ाएगी. उन्होंने कहा कि एआई हर किसी के लिए है और हर कोई इससे अपनी भाषा में सवाल पूछ सकता है. उन्होंने कहा कि भारत में एआई के भविष्य को आकार देने की अपार संभावनाएं हैं.

Yann LeCun (Photo Credit: X @bijoyghosh70)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:11 AM IST
  • AI और अंतरिक्ष विज्ञान में India से बहुत कुछ सीखा जा सकता
  • इंसानों पर कब्जा नहीं करेगी एआई, बढ़ाएगी मानवीय बुद्धिमत्ता

मेटा (Meta) के वाइस प्रेसिडेंट और मुख्य एआई वैज्ञानिक यान लकन (Yann LeCun) ने बेंगलुरु में आयोजित मेटा के पहले 'बिल्ड विद एआई समिट' में भारतीयों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई (AI) सेक्टर में भारत बहुत अच्छा काम कर रहा है. इससे पहले ब्रिटिश मंत्री भी AI को भारत की जमकर तारीफ कर चुकी हैं. 

भारत में एआई के भविष्य को आकार देने की अपार संभावनाएं
यान लकन ने कहा कि भारत में एआई के भविष्य को आकार देने की अपार संभावनाएं हैं. इंडिया अपने समृद्ध प्रतिभा पूल और जीवंत तकनीकी पारिस्थितिकी तंत्र के साथ महत्वपूर्ण प्रगति कर रहा है. जैसे-जैसे एआई का विकास जारी है, भारत वैश्विक स्तर पर नवाचार को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है.  

हर किसी के लिए है एआई 
यान लकन ने कहा कि एआई इंसानों पर कब्जा नहीं करेगी बल्कि मानव बुद्धिमत्ता बढ़ाएगी. उन्होंने कहा कि एआई हर किसी के लिए है और हर कोई इससे अपनी भाषा में स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर सवाल पूछ सकता है. उन्होंने कहा कि मेटा भारत के डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र की विशाल क्षमता को पहचानता है, जो सभी क्षेत्रों में एआई अपनाने और एकीकरण का नेतृत्व करने के लिए तैयार है.

भारत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वजह से आने वाली नई नौकरियों का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है. यान लकन ने इस दौरान एआई के भविष्य के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि वर्तमान एआई आर्किटेक्चर में सामान्य ज्ञान और जटिल तर्क जैसे आवश्यक मानव जैसे खुफिया गुणों का अभाव है.

मेटा इंडिया की उपाध्यक्ष कह चुके हैं ये बात 
मेटा इंडिया की उपाध्यक्ष संध्या देवनाथन भारत को लेकर बड़ी बात कह चुके हैं. मेटा इंडिया के उपाध्यक्ष कह चुक हैं कि भारत ग्लोबल लेवल पर उसके प्रमुख प्राथमिकता वाले बाजारों में एक बन गया है. संध्या देवनाथन का कहना है कि उनका पक्का भरोसा है कि एआई अब भारत के लिए नए अवसरों के रास्ते खोलेगा.

उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि एआई के चलते नई चीजें सामने आ सकती हैं और यह एक देश के रूप में हमारे लिए नए अवसरों के रास्ते खोलेगा. उन्होंने कहा कि रील्स से लेकर कारोबारी संदेश तक कंपनी की पेशकश की बढ़ती लोकप्रियता और एआई टूल्स की वजह से वृद्धि को गति मिल रही है. इंस्टाग्राम पर छोटी अवधि की वीडियो रील्स को देखने में भारत अग्रणी बाजार है

ब्रिटिश मंत्री कर चुकी हैं भारत की जमकर तारीफ
ब्रिटेन की कार्मिक एवं पेंशन मंत्री लिज केंडल ने AI को लेकर भारत की तारीफ कर चुकी हैं. उन्होंने लेबर इंडियन डायस्पोरा समूह की ओर से आयोजित दिवाली समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि ब्रिटेन भारत से विशेष AI और अंतरिक्ष विज्ञान के मामले में बहुत कुछ सीख सकता है. उन्होंने कहा कि भारत जो कर रहा है, उससे हम बहुत कुछ सीख सकते हैं. विशेष रूप से एआई, तकनीक, अंतरिक्ष विज्ञान और अनुसंधान, नौकरियों के सृजन, ज्ञान आदि के क्षेत्र में ब्रिटेन को भारत से सीखने की जरूरत है.

 

Read more!

RECOMMENDED