Yoga Guru Sharath Jois: 19 साल की उम्र में शुरू की प्रैक्टिस, हॉलीवुड एक्ट्रेस ग्वेनेथ पाल्ट्रो और मैडोना को सिखाया योग, ऐसी है दिग्गज योग गुरु के पोते शरथ जोइस की कहानी 

Sharath Jois Death: प्रसिद्ध अष्टांग योग गुरु शरथ जोइस दुनिया भर में सबसे अधिक मांग वाले शिक्षक थे. उनके हर देश में छात्र थे. उन्होंने कई मशहूर हस्तियों को योग की शिक्षा दी थी. इनमें हिलेरी क्लिंटन, मैडोना और ग्वेनेथ पाल्ट्रो जैसी हस्तियां शामिल थीं. 

Yoga Guru Sharath Jois (Photo Credi: Instagram/sharathjoisr)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST
  • शरथ जोइस ने 11 नवंबर 2024 को अमेरिका के वर्जीनिया में ली अंतिम सांस
  • अष्टांग योग सीखाने के लिए जाने जाते थे शरथ जोइस 

Yoga Guru Sharath Jois Passes Away: प्रसिद्ध योग गुरु आर शरथ जोइस (Yoga Guru R Sharath Jois) अब हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने 53 साल की उम्र में 11 नवंबर 2024 को अमेरिका (America) के वर्जीनिया (Virginia) में अंतिम सांस ली. दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. शरथ जोइस दुनिया भर में अष्टांग योग सीखाने के लिए जाने जाते थे. आइए इस योग गुरु के बारे में जानते हैं.

योग की कला सीखी थी दादा से 
शरथ जोइस का जन्म कर्नाटक स्थित मैसूर में 29 सितंबर 1971 को हुआ था. शरथ के पिता का नाम रंगास्वामी और मां का नाम सरस्वती जोइस है. शरथ के परिवार में पत्नी श्रुति जोइस, बेटा संभव जोइस और बेटी श्रद्धा जोइस हैं. शरथ जोइस ने योग की कला अपने दादा दिग्गज योग गुरु कृष्ण पट्टाभि जोइस से सीखी थी. शरथ ने अपने दादा से अष्टांग योग सीखा था. 

उन्होंने 19 साल की उम्र में योग की प्रैक्टिस शुरू कर दी थी. इसके बाद अपने दादा के साल 2009 में निधन के बाद उनकी विरासत को आगे बढ़ाया. बताया जाता है कि बचपन में शरथ जोइस कई बीमारियों से पीड़ित थे. उनका पैर भी टूट गया था. इसके बावजूद उन्होंने योग सीखी और इस कला को दुनिया भर में और फेमस किया. शरथ जोइस ने मैसूर स्थित जेएसएस से इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा हासिल किया था. 

सबसे अधिक मांग वाले योग गुरुओं में थे एक
प्रसिद्ध अष्टांग योग गुरु शरथ जोइस दुनिया भर में सबसे अधिक मांग वाले शिक्षक थे. उनके हर देश में छात्र थे. उन्होंने कई मशहूर हस्तियों को योग की शिक्षा दी थी. इनमें हिलेरी क्लिंटन, मैडोना और ग्वेनेथ पाल्ट्रो जैसी हस्तियां शामिल थीं. शरथ अष्टांग योग को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर ले गए थे. आपको मालूम हो कि अष्टांग योग में 8 अंगों का अभ्यास किया जाता है. ये अंग यम (संयम), नियम (पालन), आसन (मुद्रा), प्राणायाम (श्वास), प्रत्याहार (वापसी), धारणा (एकाग्रता), ध्यान और समाधि (अवशोषण) हैं.

शरथ योग केंद्र के थे संस्थापक
1990 के दशक में शरथ जोइस के दादा कृष्ण पट्टाभि जोइस योग को घर-घर में फेमस करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. शरथ जोइस ने साल 2007 में अपने दादा के योग संस्थान अष्टांग योग का अधिग्रहण कर लिया था.

इसका नाम बदलकर के पट्टाभि जोइस अष्टांग योग संस्थान कर दिया था. इस योग संस्थान का संचालन बाद में  शरथ जोइस की मां सरस्वती जोइस ने किया. उधर, शरथ जोइस ने मैसूर के बाहरी इलाके हेब्बल में खुद का शरथ योग केंद्र शुरू किया था. शरथ जोइस अक्सर योग का गुर सीखाने के लिए विदेश दौरे पर जाया करते थे जब वह यात्रा पर नहीं होते थे. 

अमेरिका गए थे योग के गुर सीखाने
शरथ जोइस अमेरिका के वर्जीनिया योग के गुर सीखाने के लिए गए थे. इसी दौरान 11 नवंबर 2024 को शरथ का निधन हो गया. बताया जा रहा है कि चार्लोट्सविले में वर्जीनिया विश्वविद्यालय के पास पदयात्रा के दौरान शरथ को दिल का दौरा पड़ा था. सांस लेने में तकलीफ के बाद वह एक बेंच पर आराम करने के लिए बैठ गए. उनकी तबीयत और ज्यादा खराब होने लगी.

उन्हें सीपीआर भी दिया गया लेकिन वह बच नहीं सके. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शरथ जोइस के 16 से 20 नवंबर तक टेक्सास के सैन एंटोनियो में आने का कार्यक्रम था. वह अगले माह दिसंबर में मैसूर में कक्षाओं का एक नया बैच शुरू करने वाले थे. अपने निधन के दिन शरथ ने इंस्टाग्राम पर अपनी योग कक्षा का एक वीडियो भी शेयर किया था. शरथ जोइस अगले साल ऑस्ट्रेलिया के सिडनी और दुबई में योग की कार्यशाला लगाने वाले थे. 


 

Read more!

RECOMMENDED