हमने राम को कभी राजनीति से नहीं जोड़ा, राम के बिना भारत की कल्पना नहीं: योगी आदित्यनाथ

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अयोध्या में पंचायत आज तक का मंच सजाया गया. आज होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान राम की पैड़ी पर तमाम सियासी दिग्गज जुटे. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी खास बातचीत की गई. सीएम योगी काबुल नदी के जल से भगवान रामलला का अभिषेक करने आए थे. पीएम मोदी को ये जल काबुल से एक लड़की ने भेजा था, जिसकी राम के प्रति विशेष आस्था थी.

Yogi Adityanath at Panchayat Aajtak
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST
  • सीएम बोले- दीपोत्सव में जलाए जाएंगे 9 लाख दीये
  • राम सत्ता प्राप्ति के लिए नहीं, बल्कि गरीबों की सेवा के लिए - योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्यनाथ ने कहा है क‍ि उन्होंने या उनकी पार्टी के ल‍िए राम राजनीत‍ि नहीं बल्कि सेवा का माध्यम हैं. उन्होंने कहा क‍ि राम के ब‍िना भारत की कल्पना करना बेमानी है. अयोध्या में आयोज‍ित पंचायत आजतक के मंच से सीएम योगी ने राम राज्य की अवधारणा के अलावा अयोध्या में हो रहे भव्य दीपोत्सव पर भी व‍िस्तार से बातचीत की. सीएम योगी काबुल नदी के जल से भगवान रामलला का अभिषेक करने आए थे. पीएम नरेंद्र मोदी को ये जल काबुल से एक लड़की ने भेजा था, जिसकी राम के प्रति विशेष आस्था थी. 

दीपोत्सव में जलाए जाएंगे 9 लाख दीये
सीएम योगी ने कहा कि उस अटूट आस्था को सम्मान देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी ने आज मुझे यहां भेजा है. मंत्री जी ने कहा कि राम सर्वव्यापी हैं और काबुल में डर और आतंक के साए में रहने वाला व्यक्ति भी भगवान राम के प्रति विशेष आस्था रखता है. आयोध्या में दीपावली पर दीपोत्सव का आयोजन रखा गया है, जिसमें एक साथ 9 लाख दिए जलाए जाएंगे.

मुख्यमंत्री ने बताया कि दीपोत्सव को आज से साढ़े पांच वर्ष पूर्व आयोजित किया गया था. इस बार ये पांचवा आयोजन है, जो अब उत्सव का रूप ले चुका है. 2017 में हमने पहली बार इसे आयोजित किया था, तब यहां पर 51 हजार दिए जलाए गए थे. उस दौरान कई लोगों ने दीये भेजे थे जिनमें से कुछ स्वदेशी और कुछ विदेशी दीये थे, मगर इस बार सारे दीये स्वदेशी हैं. यह आयोजन हमारे लिए भारत की आस्था को जनजन तक पहुंचाने और सम्मान देने का महत्व है.

राम राज्य की अवधारणा पर क्या बोले योगी 
मुख्यमंत्री योगी से जब प्रश्न किया गया कि विपक्ष कहता है कि आपने राम को राजनीति से जोड़ लिया तो आपके लिए राम राज्य की अवधारणा क्या है? इसके जवाब में सीएम योगी ने कहा, "हमने राम को कभी राजनीति से नहीं जोड़ा. राम के बिना भारत की कल्पना नहीं की जा सकती. राम राज्य हमारे लिए कोई धार्मिक राज्य नहीं है, कोई मजहबी राज्य नहीं है और न ही कोई एक वर्ग विशेष के राज्य का प्रतीक है. हमारे लिए राम राज्य हर गरीब को मकान दिला देना, सिर ढ़कने के लिए छत उपलब्ध करा देना, हर गरीब को शौचालय की सुविधा उपलब्ध करा देना, हर गरीब के घर में सौभाग्य योजना के अंतर्गत बिजली की रोशनी पहुंचा देना, हर माता को रसोई गैस देना ही राम राज्य है. इस सामान्य रोजमर्रा की आवश्यकताओं के साथ-साथ राम राज्य हमारे लिए आदिदैविक, आदिभौतिक और आध्यात्मिक है यानी कि किसी भी प्रकार के दुख और दरिद्रता से एक आम नागरिक को मुक्त करने का संकल्प है."

उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान पूरी दुनिया पस्त थी उस दौरान मोदी जी के नेतृत्व में समय से लिए गए निर्णय ने काफी परिवर्तन किया. जी20 में मोदी जी के नेतृत्व की सराहना हुई.

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में स‍ियासत चरम पर है. अयोध्या में राम की पैड़ी पर आयोज‍ित पंचायत आजतक के इस मंच पर तमाम सियासी दिग्गज जुटे.

 

Read more!

RECOMMENDED