अब महिलाओं के साथ नहीं होगी छेड़खानी! योगी सरकार ने उत्तरप्रदेश में बढ़ाई पिंक बूथों की संख्या

योगी आदित्यनाथ के पहले कार्यकाल में लखनऊ में पिंक बूथ से महिलाओं को काफ़ी मदद मिली थी. महिला पुलिसकर्मी तैनात होती हैं. एक समय में 3 या 4 पुलिसकर्मी रहती हैं. जिससे दो पुलिसकर्मी पिंक बूथ में रुकें और दो गश्त पर जा सकें.

योगी सरकार ने उत्तरप्रदेश में बढ़ाई पिंक बूथों की संख्या
शिल्पी सेन
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST
  • पिंक बूथ में महिलाएं कर सकती हैं शिकायत
  • महिलाएं खुल कर कह सकती हैं अपनी बात

योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में महिलाओं को बड़ी सौगात देने जा रही है. महिलाओं के लिए ख़ास तौर कर बने पिंक बूथ की संख्या बढ़ाई जाएगी.  प्रदेश भर में 3000 हज़ार पिंक बूथ शुरुआती दौर में बढ़ाने का फ़ैसला किया गया है.
 
पिंक बूथ में महिलाएं कर सकती हैं शिकायत
पिंक बूथ में महिलाएं जा कर अपनी शिकायत कह सकती हैं. यहाँ महिला पुलिसकर्मी भी तैनात की जाती हैं जो उनकी बात सुनकर समस्या का निपटारा करती हैं.अगर शिकायत करने वाली महिला शिकायत दर्ज करना चाहती हैं तो ये महिला पुलिसकर्मी सम्बंधित थाने में मामला भी दर्ज़ कराती हैं.

कैसे चलता है पिंक बूथ
योगी आदित्यनाथ के पहले कार्यकाल में लखनऊ में पिंक बूथ से महिलाओं को काफ़ी मदद मिली थी. महिला पुलिसकर्मी तैनात होती हैं. एक समय में 3 या 4 पुलिसकर्मी रहती हैं. जिससे दो पुलिसकर्मी पिंक बूथ में रुकें और दो गश्त पर जा सकें. भीड़भाड़ वाले इलाके में पिंक बूथ की महिला पुलिसकर्मी गश्त करती हैं जिससे ख़ास तौर पर छेड़खानी जैसे मामलों पर नज़र रखी का सके.

महिलाएं खुल कर कह सकती हैं अपनी बात
महिला को पिंक बूथ में अनुकूल माहौल मिलता है.जिससे वो सहज होकर अपनी बात कह सकें. जो महिला पुलिसकर्मी यहाँ तैनात होती हैं उनके लिए पिंक बूथ की ऊपरी मंज़िल में किचन और खाना खाने के लिए स्पेस होता है. पिंक बूथ में टॉयलेट भी होता है और जरूरत के सभी सामान(अलमारी, कुर्सी, मेज ) भी.

इस बार नवरात्र से ही मिशन शक्ति की शुरुआत फिर से हो रही है जिसके तहत न सिर्फ़ जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे बल्कि महिला सुरक्षा से सम्बंधित कार्यक्रम भी होंगे.

Read more!

RECOMMENDED