उत्तर प्रदेश में हर घर राशन पहुंचाएगी सरकार, शाहजहांपुर से हुई योजना की शुरुआत

उत्तर प्रदेश में सरकार अब हर घर राशन पहुंचाएगी. शाहजहांपुर से इस योजना की शुरुआत हुई है. अब गांव में राशन से भरी गाड़ी आपके घर के सामने रुकेगी और आपको राशन दिया जाएगा.

योगी आदित्यनाथ
gnttv.com
  • लखनऊ,
  • 12 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST
  • एफसीआई गोदामों से सीधे आपके गांव पहुंचेगा राशन
  • वाहनों में लगाया जाएगा जीपीएस सिस्टम

अगर किसी वजह से आप सरकारी राशन लेने नहीं जा पाते हैं या किसी तरह की दिक्कत है, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. उत्तर प्रदेश में सरकार अब घर राशन पहुंचाएगी. इसके लिए यूपी के शाहजहांपुर से शुरुआत की गई है. डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने राशन से भरे ट्रक को रवाना किया. डीएम का कहना है कि इस योजना का लक्ष्य है कि पारदर्शी ढंग से लाभार्थियों को राशन मिल सके.

हर गाड़ी में होगा जीपीएस
नई योजना के तहत राशन अब सीधे गांव में आपके घर पर पहुंचेगा. राशन से भरा ट्रक आपके घर के सामने रुकेगा और फिंगर प्रिंट लेने के बाद आपको राशन दिया जाएगा. जिलाधिकारी ने बताया कि इससे राशन वितरण में पारदर्शिता आएगी. अब सीधे एफसीआई गोदामों से राशन जाएगा जिससे कोई शिकायत नहीं होगी. वाहनों में जीपीएस सिस्टम भी लगाया गया है जिससे वाहन की लोकेशन ट्रेस की जा सकेगी. जीपीएस सिस्टम इसलिए लगाया गया कि इस बात का शक न रहे कि ड्राइवर कहीं और गाड़ी लेकर चला गया और गाड़ी में रखे राशन को बदल दिया.

गोदाम किराये का बचेगा खर्च
जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने सबसे पहले राशन से भरे ट्रक को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद वे ड्राइवर सीट पर बैठे और ट्रक भी चलाया. जिलाधिकारी का कहना है कि इससे राशन के वितरण में पारदर्शिता तो आएगी ही, इसके साथ ही गोदामों को किराए पर लेने का सरकार खर्च भी बचेगा.

 

Read more!

RECOMMENDED