कोलकाता में दुनिया का पहला गोलगप्पा कैफे खुला है, जिसे पुचका कैफे नाम दिया गया है. आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि इस कैफे में वेज, नॉनवेज के साथ--साथ गोलगप्पे का चॉकलेट वाला अवतार भी देखने को मिलता है. कोलकाता के इस पुचका कैफे में आपको परंपरिक पुचके के साथ-साथ गोलगप्पे की करीब 50 वेरायटी खाने को मिल जाएंगी. कहते हैं कि खान पान आपके समाज का आईना दिखाता है. ऐसे में गोलगप्पे को लेकर निकली इस आधुनिक सोच ने गोलगप्पे को सड़क के किनारे रेहड़ी से उठाकर एक प्रोफेश्नल किचन और कैफे डाइनिंग तक पहुंचा दिया है, जो वाकई काबिले तारीफ है. देखें पूरी खबर.
A new pani puri cafe has opened in Kolkata where around 50 varieties of pani puri is available. Watch this video to know more about this cafe.