Indian Army Day 2025: देशभर में आज 77 वां थल सेना दिवस यानि आर्मी डे धूमधाम से मनाया जा रहा है. परेड में पहली बार झांसी की रानी की तरह साहस, राष्ट्रप्रेम और आत्मसम्मान का परचम लहराती एनसीसी गर्ल्स कंटिनजेंट परेड में शामिल हुईं. साथ ही बेंगलुरु स्थित सैन्य पुलिस कोर केंद्र की एक महिला अग्निवीर टुकड़ी शामिल हुई. एक सांस एक कदम एक बोल. के साथ जब ये टुकड़ी सलामी मंच के सामने से निकली तो पूरा वातावरण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.