आज की ये खबर स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले करोड़ो छात्रों के भविष्य और उनके रोजगार से जुड़ी है. पढ़ाई के बाद ये छात्र डिग्रियों के साथ जॉब की तलाश करेंगे. लेकिन जो जॉब वो करना चाहते हैं, क्या उसके लिए जरूरी योग्यता उनके पास है? मौका मिल भी गया तो क्या वो अपने काम को बखूबी कर पाएंगे. ये सवाल इसलिए है क्योंकि, एक सर्वे में देश की करीब 80 फीसदी कंपनियों ने माना है कि उनको योग्य कर्मचारी नहीं मिल पा रहे. यही तस्वीर पूरी दुनिया में है. यानी नौकरी तो है लेकिन काबिल लोग नहीं. रोजगार के मामले में ये सर्वे एक नई तरह की समस्या की ओर इशारा कर रहा है, इसलिए जरुरी है कि इसे लेकर हॉर्न बजाया जाए.
Today's news is related to the future and employment of crores of students studying in schools and colleges. After studies, these students will look for jobs with degrees. But do they have the required qualifications for the job they want to do?