पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में छऊ नृत्य अब महिलाएं भी कर रही हैं. बड़ी बात ये है कि इन महिलाओं को नृत्य करने के अवसर भी मुहैया कराए जा रहे हैं. पुरुलिया जिले में ये पहला मौका है. जब पुरुषों की जगह महिलाओं ने छऊ नृत्य करना शुरू किया है. परंपरा से उलट ये अवसर पाने के लिए लंबे समय से महिलाएं संघर्ष कर रही थी. पिछले 150-200 सालों से इसे पुरुष कलाकार ही करते आ रहे हैं.
Chhau dance is now being performed by women in Purulia district of West Bengal. The great thing is that these women are also being provided opportunities to dance. This is the first time in Purulia district.