आंध्र प्रदेश के काकीनाड़ा में एक छात्र ने दुनिया की सबसे छोटी वॉशिंग मशीन बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. तिरुमाला नीडी साई का बनाया ये वॉशिंग मशीन अपने आप में अनूठा है. इसमें सभी फंक्शन वैसे ही हैं जैसे किसी वॉशिंग मशीन में देखने को मिलते हैं. फर्क बस इतना है कि ये दुनिया का सबसे छोटा वॉशिंग मशीन है.
A student in Kakinada, Andhra Pradesh has registered his name in the Guinness Book of World Records by making the world's smallest washing machine. This washing machine made by Tirumala Needi Sai is unique in itself