नागालैंड सरकार में टूरिज़्म मिनिस्टर तेमजेन इमना अलॉन्ग ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जो वायरल हो गया. इसमें वो फ़िज़ियोथेरेपी करवाते नज़र आए. इसके साथ उन्होंने, सोशल मीडिया पर मशहूर हुए एक डायलॉग की लाइनें भी लिखी. ये लाइनें थीं So beautiful, so elegant. just looking like a WOW...साथ ही उन्होंने आगे लिखा मज़ा आ गया. तेमजेन इमना अक्सर मज़ाक़िया वीडियो और बातें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
Nagaland Government Tourism Minister Temjen Imna Along shared a video on social media, which went viral. In this he was seen undergoing physiotherapy. Along with this, he also wrote the lines of a dialogue which became famous on social media.