अब आधार कार्ड की कॉपी लेकर घूमने की टेंशन खत्म हो गई है. डिजिटल सुविधा और गोपनीयता की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए केंद्र ने एक नया आधार एप लॉन्च किया. इस ऐप की मदद से आधार विवरण को डिजिटल तौर पर दिखा जा सकता है और साझा करने की सुविधा भी मिलती है. यानी अब कहीं भी आधार कार्ड ले जाने या फिर फोटोकॉपी जमा करने की आवश्यकता खत्म हो जाएगी. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कल इस एप को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय राजधानी में लॉन्च किया.