दिल्ली(Delhi) में प्रूदषण खत्म(pollution) करने का कोई ठोस उपाय नहीं मिलने की वजह से दिल्ली सरकार(Delhi government) अब दिल्ली में आर्टिफिशियल रेन(Artificial Rain) कराने पर विचार कर रहे हैं. दिल्ली सरकार(Delhi Government) का कहना है उन्होंने केंद्र सरकार से पायलट बेसिस पर यहां पर कृत्रिम बारिश कराने का अनुरोध किया है. अब सवाल है कि दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराने की मांग क्यों हो रही है. इस मुद्दे पर हमारे संवाददाता अमित भारद्वाज ने बात की दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय(Environment Minister Gopal Rai) से.