भगवान जगन्नाथ के भक्तों के लिए अच्छी खबर है. पुरी में जगन्नाथ मंदिर के चारों कपाट खोल दिए गए हैं. मंदिर के चारों द्वार खुलते ही आस्था का महासैलाब उमड़ पड़ा है. कोरोना काल में जगन्नाथ मंदिर के 4 द्वार में से 3 बंद कर दिए गए थे. वहीं, भक्तों को अब 7 जुलाई से शुरू होने वाले भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का बेसब्री से इंतजार है.
There is good news for the devotees of Lord Jagannath. All the four doors of Jagannath temple in Puri have been opened. As soon as all the four doors of the temple opened, a huge crowd of devotees gathered.