केदारनाथ धाम इन दिनों बर्फ की सफेद चादर में ढका हुआ है, लेकिन ऊखीमठ ओंकारेश्वर में बाबा के भक्तों का ताता लगा हुआ है. ओंकारेश्वर मंदिर ही बाबा केदार का शीतकालीन स्थान है. शरद ऋतु में केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद 6 महीने बाबा केदार ऊखीमठ में ही विराजमान रहते हैं. यहां बाबा के विग्रह स्वरूप में दर्शन में मनचाहा फल मिलता है. इसी के लिए हर साल हजारों भक्त यहां पहुंचते हैं.
These days Kedarnath Dham is covered in white blanket of snow, but Ukhimath Omkareshwar is crowded with devotees of Baba. Omkareshwar temple is the winter place of Baba Kedar. After the doors of Kedarnath Dham are closed in autumn, Baba Kedar resides in Ukhimath for 6 months. Here one gets desired results by darshan of Baba in his idol form. For this, thousands of devotees reach here every year.