आज दुनिया का सबसे बड़ा यात्री विमान एयरबस ए-380 बेंगलुरु में लैंड करेगा. सुबह 10 बजे दुबई से उड़कर ये विमान दोपहर 3 बजकर 40 मिनट पर बेंगलुरु के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेगा. सरकार से ए-380 विमान के संचालन की इजाजत मिलने के बाद 30 मई 2014 को पहली बार दुनिया के इस सबसे बड़े यात्री विमान की भारत में लैंडिंग हुई थी. तब ये विमान दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर उतरा था. अब बेंगलुरु में पहली बार ये विमान लैंड करने जा रहा है.
World's largest passenger plane, A380 will land in Bengaluru's Kempegowda International Airport (KIA) today. Watch this video to know all about it.