हिंदुस्तान की काबिलियत का लोहा पूरी दुनिया मानती है. दुनिया के तमाम बड़ी कंपनियों के सीईओ भारतीय मूल के ही हैं. इस फेहरिस्त में एक नया नाम पराग अग्रवाल का जुड़ गया है. पराग अग्रवाल Twitter के नए सीईओ बनाए गए हैं. पराग अग्रवाल का नाम और पहचान भले ट्विटर कंपनी से जुड़ा हो लेकिन उनकी जड़ें हिंदुस्तान से है. नए सीईओ पराग अग्रवाल महज 45 साल के हैं. पराग अग्रवाल पहले ट्विटर के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर थे. पराग ने आईआईटी मुंबई से इंजीनियरिंग की और फिर अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की पढ़ाई की. देखें कौन हैं पराग अग्रवाल.
Twitter co-founder and chief executive officer Jack Dorsey recently stepped down from his position and Parag Agrawal was appointed his successor. Watch this video to know everything about Parag Agrawal.