आज से लेकर मकर संक्रांति तक आपके पास सस्ता सोना खरीदने का मौका है. RBI अपनी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की नौंवी सीरीज लेकर आई है. इसमें सोने का भाव है 4786 रुपए प्रति ग्राम रखा गया है. जो आठवीं सीरीज के इश्यू प्राइस से भी 5 रुपए प्रति ग्राम कम है. अगर ये बॉन्ड डिजिटल तरीके से खरीदा जाता है तो 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट भी मिलेगी. इसे खरीदने के लिए आपके पास 14 जनवरी तक का समय है. सरकार नवंबर 2015 में पहली बार गोल्ड बॉन्ड योजना लेकर आई थी. इस योजना का मकसद फिजिकल सोने की मांग को कम करना साथ ही घरेलु बचत को वित्तीय बचत में बदलना है. यानी इससे निवेशकों को सस्ता सोना मिल जाता है तो वहीं अर्थव्यवस्था को भी फायदा होता है. देखें पूरी खबर.
The ninth series of the sovereign gold bond scheme 2021-22 has opened for subscription and will remain open till January 14. The issue price of Gold is Rs 4,786 per gram. Watch this video to know more.