गर्मियों में खिलने वाले पीले फूलों वाला अमलतास पेड़ न केवल शहरों की रौनक बढ़ाता है, बल्कि औषधीय गुणों से भी भरपूर है. आयुर्वेद में इसे रोगनाशक कहा जाता है. इसका तना, छाल, पत्ती और जड़ें सभी लाभकारी हैं. यह पेड़ पीलिया, बुखार और सफेद दाग जैसी बीमारियों के इलाज में उपयोगी है. भारतीय उपमहाद्वीप और दक्षिणपूर्वी एशिया का मूल निवासी अमलतास, थाईलैंड का राष्ट्रीय वृक्ष है और केरल का आधिकारिक राज्य वृक्ष है.