अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन और मेडिकल सर्टिफिकेट अनिवार्य है. यात्रियों को ऑफलाइन या ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का विकल्प है. ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए एसबीआई, पीएनबी, जम्मू-कश्मीर बैंक या यस बैंक से फॉर्म लेना होगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जेकेएसएएसबी की वेबसाइट पर किया जा सकता है. मेडिकल सर्टिफिकेट केवल अधिकृत डॉक्टरों से मान्य होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद यात्रा परमिट मिलेगा.