गृह मंत्री अमित शाह ने वर्ल्ड लिवर डे पर युवाओं को स्वस्थ रहने का संदेश दिया. उन्होंने कहा, 'शरीर को जितनी चाहिए इतनी नींद, जितना चाहिए इतना पानी और जैसा चाहिए वैसा आहार और नियमित व्यायाम से मैंने बहुत कुछ हासिल किया.' शाह ने बताया कि वे अब सभी एलोपैथिक दवा और इंसुलिन से मुक्त हैं. उन्होंने युवाओं से स्वस्थ यकृत के लिए जागरूकता फैलाने का आग्रह किया.