अनंत अंबानी की पदयात्रा का समापन हो गया है। उन्होंने सेहत की समस्याओं के बावजूद भक्ति और विश्वास को चुना। अनंत ने कहा, 'मेरे जिंदगी का अब तक सबसे खुश बस वो दिन था।' 28 साल की उम्र में वे भगवद गीता का नौ बार पाठ कर चुके हैं। अंबानी परिवार की धार्मिक परंपराओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, 'हम सब जो भी है, भगवान के कारण है।'