ठंड की शुरूआत हो चुकी है. कानपूर के चिड़ियाघर में जानवरों को ठंड से बचाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. जहां जानवरों के बाड़े में हीटर लगाये गये है. वही पक्षियों के लिए हाई वाट के बल्ब लगाये गये है. जनवर और परिदों के खुराक में बढोत्तरी की गई है.
Special arrangements have been made in the zoo of Kanpur to protect the animals from the cold.