जम्मू के सन्याल गांव के पास पांच आतंकियों की तलाश में सेना का बड़ा अभियान जारी है. भारत-पाकिस्तान सीमा से मात्र चार किलोमीटर दूर इस क्षेत्र में सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के जवान तैनात हैं. ड्रोन, AI और डॉग स्क्वाड का इस्तेमाल किया जा रहा है. एक महिला और उसके पति की सतर्कता से आतंकियों की मौजूदगी का पता चला था. सुरक्षा बलों की प्राथमिकता आतंकियों को भागने से रोकना है.