सेला टनल जिसका इंतजार अरसे से था. ना सिर्फ तवांग के लोग इसकी राह देख रहे थे. बल्कि सेना को भी इसकी सख्त जरूरत थी. शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने 13 हजार फीट की ऊंचाई पर बने दुनिया से सबसे लंबी डबल लेन टनल का उद्घाटन किया. अब ये टनल आम लोगों के लिए खुल गया है लेकिन इस टनल के शुरू हो जाने से चीन की पेशानी पर बल पड़ गए हैं. अब अरुणाचल के बॉर्डर पर चीन के सैनिकों पर भारत जब चाहे शिकंजा कस सकता है. यानी अब खराब मौसम की वजह से चीन की मनमानी नहीं चलेगी.
There are preparations for a show of force on the country's western border, while China's manipulations in the north-east have been curbed. Sela Tunnel has been built in Tawang, Arunachal.