Delhi Election: दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल एलान पर एलान कर रहे हैं. पहले महिला सम्मान- बुर्जुगों के लिए संजीवनी प्लान और ऑटो वालों के लिए इंश्योरस का फैसला- हर तबके के वोटर के लिए आप के चुनावी बैग में कुछ ना कुछ निकल रहा है. अब दिल्ली के लिए केजरीवाल फिर एलान कर रहे हैं कि 24 घंटे बिजली पानी मिलेगा.