Assam Coal Mine Rescue: 300 फीट गहरी कुएं जैसी दिखने वाली कोयला खदान में 100 फीट तक पानी भरा है. हर पल बेहद कीमती है, तभी सारी एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं और आज रेस्क्यू ऑपरेशन का तीसरा दिन है. लगातार दो पंपों से पानी बाहर निकालने का काम जारी है. मगर मुश्किल ये है कि जितना पानी बाहर निकल रहा है, उतना फिर भर जा रहा है. सबसे बड़ी चुनौती लाइट फिटिंग की है, सेना के जवान क्रेन के जरिए इस काम में जुटे हैं.