असम सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र की महिला उद्यमियों के लिए एक नई वित्तीय सहायता योजना की घोषणा की है, जिसे मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान नाम दिया गया है. लगभग 4,000 करोड़ की योजना के तहत असम सरकार 40 लाख ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए आर्थिक मदद देगी जिससे वे अपना रोजगार शुरू कर सकें. इस योजना के तहत हर लाभार्थी महिला को तीन साल में 35,000 रुपए दिए जाएंगे और अगले दो वर्षों में 25,000 रुपए दिए जाएंगे, इसके अलावा 10,000 रुपए अतिरिक्त मिलेंगे. लेकिन इस योजना का लाभ उठाने वाले परिवारों के लिए सरकार ने एक शर्त भी रखी है. शर्त ये है कि योजना का लाभ लेने वाली सामान्य और OBC कैटेगरी की महिलाओं के तीन से अधिक बच्चे नहीं होने चाहिए. अनुसूचित जनजाति यानी ST और अनुसूचित जाति यानी SC महिलाओं के लिए शर्त ये है कि उनके चार से ज्यादा बच्चे न हों.
The Assam government has announced a new financial assistance scheme for women entrepreneurs in rural areas, which has been named Chief Minister Mahila Entrepreneurship Campaign. Under the scheme of about Rs 4,000 crore, the Assam government will provide financial assistance to 40 lakh rural women to empower them economically so that they can start their own employment. Under this scheme, every beneficiary woman will be given Rs 35,000 in three years and Rs 25,000 in the next two years, apart from this an additional Rs 10,000 will be given. But the government has also put a condition for the families taking advantage of this scheme.