मणिपुर में एक मिशन पर गए मणिपुर पुलिस के जवान तेंगनौपाल जिले में फंस गए. हुआ ये पुलिस की इस टीम को मणिपुर के मोरेह में स्थनीय पुलिस की मदद के लिए जाना था.लेकिन उग्रवादियों ने तेंगनौपाल जिले में नेशनल हाईवे-102 से गुजर रही इस पुलिस टीम पर घात लगाकर पहाड़ियों से हमला कर दिया. हालात बिगड़ते उससे पहले ही असम राइफल्स के जवान मौके पर पहुंच गए और जाबांजी दिखाते हुए फायरिंग जोन में घुस गए.जहां से उन्होंने एक एक करके मणिपुर पुलिस के जवानों की जान बचाई है...इस घटना के कई Video सामने आए हैं.
Manipur Police personnel who were on a mission in Manipur got stuck in the Tengnoupal district. Armed men ambushed the police team passing through National Highway 102 in Tengnoupal district. Assam Rifles soldiers reached the spot and saved the lives of the Manipur Police Team. Watch the Video to know more. Watch the Video to know more.