साल 2021 खत्म होने वाला है और नया साल लगते ही कई बड़े बदलाव होने वाले हैं. 1 जनवरी से कई चीजें महंगी हो जाएंगी. जनवरी से ATM से पैसा निकालना और कपड़े-फुटवेयर खरीदना महंगा होने वाला है. RBI ने फ्री ट्रांजैक्शन के बाद कैश निकालने पर लगने वाले चार्ज को बढ़ाने की मंजूरी दी है. अभी बैंक ग्राहकों से 20 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन का चार्ज वसूलते हैं, इसमें टैक्स शामिल नहीं हैं. अब RBI के नए नियम के मुताबिक, बैंक अपने ग्राहकों से प्रति ट्रांजैक्शन 20 की जगह 21 रुपए ले सकेंगे. देखें 1 जनवरी से और कौन से बदलाव हो रहे हैं.
As the calendar year 2021 is coming to an end on 31 December, a number of things will change in the New Year. From January 1, 2022, customers will have to pay a higher amount of fees after exhausting their free ATM transactions limit. Watch this video to know more about such changes.