अयोध्या में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार विकास कार्यों को गति दे रही है. यहाँ लगभग ₹250 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट की तर्ज पर एक आधुनिक बस टर्मिनल का निर्माण किया जाएगा, जिसमें मॉल और होटल जैसी सुविधाएं भी होंगी. इसके साथ ही, हनुमान गढ़ी से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तक की दूरी कम करने के लिए 'बजरंग पथ' का निर्माण भी किया जा रहा है, जिससे 290 मीटर की दूरी तय करनी होगी. देखिए रिपोर्ट.