अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर श्रीराम की 40 फीट ऊंची प्रतिमा 75 लाख रुपये की लागत से स्थापित की जा रही है. स्टेशन पर रामायण काल की विभिन्न आकृतियां, हनुमान जी की मूर्ति, सूर्य, स्वास्तिक और ओम के प्रतीक भी बनाए जा रहे हैं. नए श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के साथ अयोध्या नगरी का कायाकल्प किया गया है, जिसमें चौक-चौराहों और सड़कों को भव्य रूप दिया गया है. देखिए ग्राउंड रिपोर्ट.