वाराणसी की ही तरह अयोध्या में आज क्रूज सेवा शुरु हो रही है. इस क्रूज सेवा का नाम 'जटायु क्रूज' रखा गया है. क्रूज़ पर 100 यात्री सफर कर सकेंगे. ये क्रूज सेवा अयोध्या में राम की जल समाधि लेने वाले स्थान गुप्तार घाट से मुख्य शहर तक के 18 किलोमीटर के जलमार्ग तक चलाई जाएगी. इसके लिए अयोध्या में सरयू तट पर नया घाट में स्टेशन बनाया गया है. इस 18 किलोमीटर की क्रूज़ सर्विस में सैलानियों को अयोध्या में रामायण कालीन मंदिरों, स्थानों और किलों के दर्शन कराए जाएंगे. क्रूज पर सफर के लिए हर एक यात्री से 300 रुपये किराया लिया जाएगा.
Cruise service is starting in Ayodhya today. This cruise service has been named 'Jatayu Cruise'. 100 passengers will be able to travel on the cruise. This cruise service will be run on the 18 kilometer waterway from Guptar Ghat, the place where Ram took water samadhi in Ayodhya, to the main city. For this, a station has been built at Naya Ghat on the banks of Saryu in Ayodhya. In this 18 kilometer cruise service, tourists will be taken to see the temples, places and forts of Ramayana period in Ayodhya. A fare of Rs 300 will be charged from each passenger for traveling on the cruise.