प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या लिए चलते हैं जहां श्रद्धालुओं का जनसमुद्र उमड़ पड़ा है. महाकुंभ में स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु अवधपुरी का रुख कर रहे हैं. चूंकि, प्रयागराज से अयोध्या की दूरी महज 160 किलोमीटर है. ऐसे में श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाने के बाद रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.