अयोध्या में राम मंदिर निर्माण अंतिम दौर में पहुंच रहा है और रामनगरी को विरासत के रंगों से भी जोड़ा जा रहा है. बेंगलुरु से आईं 28 छात्राओं ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में भरतनाट्यम के ज़रिए प्रभु श्री राम की कहानी प्रस्तुत की. मंदिर परिसर में संत तुलसीदास की प्रतिमा भी लगाई गई है और साधु-संतों, देवी-देवताओं की मूर्तियां लगाने का काम भी शुरू हो गया है. अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर लगी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की अनूठी आकृति भी लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है.