अयोध्या में 165 एकड़ में 40 मेगावाट का सोलर पार्क बनाया जा रहा है. इससे सालाना 70 मिलियन यूनिट से ज्यादा हरित ऊर्जा का उत्पादन होगा. शहर में सड़कों और दूसरी जगहों पर सोलर लाइट्स लगाई जा रही हैं. अयोध्या के नाम एक और मील का पत्थर जुड़ने जा रहा है. सूर्यवंशी भगवान राम का ये नगर अब सौर नगरी बनने जा रहा है. अयोध्या में अब घर-घर सौर ऊर्जा पहुंचाने की तैयारी है. देखिए खास रिपोर्ट.
A 40 MW solar park is being built on 165 acres in Ayodhya. This will produce more than 70 million units of green energy annually. Solar lights are being installed on roads and other places in the city. Another milestone is going to be added to the name of Ayodhya.