दिल्ली में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लागू हो गई है। इस योजना के तहत लगभग 6,54,000 परिवारों को ₹10,00,000 तक का मुफ्त मेडिकल इलाज मिलेगा। दिल्ली सरकार केंद्र के 5 लाख रुपये के अतिरिक्त 5 लाख रुपये का मेडिकल कवर देगी। 10 अप्रैल से आयुष्मान भारत कार्ड बांटे जाएंगे। शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के लिए लाभार्थी कैटेगरी निर्धारित की गई हैं। दिल्ली में 46 प्राइवेट, 34 दिल्ली सरकार के और 11 केंद्र सरकार के अस्पतालों में इस कार्ड से मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।