देश आजादी के 75वें साल के मौके पर अमृत महोत्सव मना रहा है. अलग-अलग हिस्सों में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. मध्यप्रदेश के जबलपुर और उत्तर प्रदेश के कानपुर में सेना के हथियारों की एक प्रदर्शनी लगाई गई है. प्रदर्शनी में उन हथियारों के बारे में आम लोगों को बताया जा रहा है जिन हथियारों का नाम सुनते ही दुश्मन के पसीने छूट जाते हैं. जबलपुर में आयोजित ये प्रदर्शनी 19 दिसंबर तक चलेगी. इस प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और स्कूली बच्चे पहुंच रहे हैं, और सेना के आत्याधुनिक हथियारों की एक-एक बारीक जानकारी ले रहे हैं. देखें Video.
As a part of 'Azadi Ka Amrit Mahotsav', commemorating 75 years of the country's independence, the Indian Army's arms and ammunition were showcased in two exhibitions organised in Madhya Pradesh's Jabalpur and Uttar Pradesh's Kanpur. Watch this video to know more.