बाबा विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को बढ़ाते हुए गेस्ट हाउस शुरू किया गया है..यहां भीमशंकर भवन में ये लक्ज़री व्यवस्था की गई है. बताया जा रहा है कि दिल्ली के एक निजी कम्पनी के जरिए इस गेस्ट हाउस का संचालन किया जा रहा है. इस गेस्ट हाउस से जुड़ी कुछ जरूरी और अहम जानकारी आपको बताएंगे.मगर उससे पहले जरा उन श्रद्धालुओं को सुनिए..जो इस गेस्ट हाउस में मिल रही सुविधा और व्यवस्था की तारीफ करते नहीं थक रहे.
A guest house has been started in Baba Vishwanath Dham to enhance the facilities of the devotees. Here this luxury arrangement has been made in Bhimshankar Bhawan.