बजरंग बाण का पाठ हनुमान जी की कृपा पाने का एक शक्तिशाली साधन माना जाता है। यह पाठ झूठे मुकदमों से मुक्ति, ग्रहों की कृपा और शत्रु नाश के लिए प्रभावी माना जाता है। इसका पाठ विशेष परिस्थितियों में ही करना चाहिए और इसके लिए कुछ नियमों का पालन आवश्यक है। मंगलवार या शनिवार को पाठ शुरू करने, लाल या नारंगी वस्त्र पहनने और सात्विकता का पालन करने की सलाह दी गई है।