अब लोक संस्कृति और परम्परा के रंग आपको दिखाते हैं. आज से 50 साल पहले जापान के सहयोग से बोधगया में इंडोसन निप्पोंजी जापानी मंदिर की स्थापना की गई थी. इस मंदिर के निर्माण के 50 साल पूरे होने पर और 8 दिसंबर को भगवान बुद्ध की जयंती के मौके पर बोधगया में उत्सव का माहौल है. बता दें कि बौद्ध धर्म को माननेवालों के लिए बोधगया बेहद पवित्र जगह मानी गई है. ऐसे में यहां बौद्ध श्रद्धालुओं ने धम्म यात्रा निकाली और विश्व शांति और मानव कल्याण के लिए पूजा अर्चना की.