Junior Miss India: जालंधर की रहनेवाली हरसीरत कौर नाम की बच्ची ने जूनियर मिस इंडिया 2024 का खिताब जीतकर अपने परिवार और शहर का नाम रौशन किया है. हरसिरत ने 120 बच्चों को पीछे छोड़कर विजेता बनी है. इस प्रतियोगिता में 8 से 10 साल के बच्चों ने हिस्सा लिया था.