खुद तीसरी कक्षा में पढ़ने वाला अभिनव अपने से उम्र में बड़े बच्चों को ट्यूशन देता है. गांव वाले भी बच्चे की इस प्रतिभा से हैरान हैं. गणित के फॉर्मूले को तो ये चुटकियों में सॉल्व कर लेता है. अभिनव की ये लगन और गणित के लिए उसका समर्पण पूरे गांव के लिए एक मिसाल है. इस बच्चे के माता पिता के मुताबिक कोरोना काल में लॉकडाउन के समय अभिनव के अंदर की प्रतिभा निखर के सामने आई.
A class 3 child teaching maths to class 8 students sounds unusual. But this is true. Watch this video to know more.