घूमने-फिरने के शौकीन और वाइल्ड लाइफ में दिलचस्पी रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. बिहार के राजगीर में वाइल्ड लाइफ सफारी की शुरुआत हो चुकी है. बुधवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इस सफारी का उद्घाटन किया. अब ये सफारी सैलानियों का स्वागत करने के लिए तैयार है. 177 करोड़ की लागत से तैयार इस सफारी में शेर, बाघ, भालू हिरन जैसे तमाम जंगली जानवरों को देखने का मौका मिलेगा. सफारी में अंदर जाने के लिए खास तरह की गाड़ियां तैयार की गई हैं. इन गाड़ियों में बड़े-बड़े शीशे लगे हैं ताकि अंदर बैठे सैलानी जंगली जावनरों को करीब से देख सकें. देखें पूरी खबर.
The zoo safari at Bihar's Rajgir is ready to welcome nature lovers. Bihar CM Nitish Kumar on Wednesday inaugurated the zoo safari at Rajgir. The zoo safari has been developed at a cost of Rs 177 crore. Watch this video to know more.