कोलकाता रेप और हत्या मामले(Kolkata rape and murder case) में बीजेपी(BJP) के बंगाल बंद(Bengal Bandh) का असर दिखा. कई जगहों पर ममता सरकार(Mamata Government) के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. जगह-जगह आगजनी की गई. और कई ट्रेनों को रोका गया. पश्चिम बंगाल(West Bengal) ने राज्य सरकार पर नाकामी का आरोप लगाया. तो टीएमसी(TMC) ने प्रदर्शन को बीजेपी की साजिश बताया. अब ममता बनर्जी(Mamata Banerjee) भी शनिवार से आरोपी की फांसी की मांग को लेकर धरने पर बैठेंगी. इस बीच डॉक्टर्स की सुरक्षा पर केंद्र सरकार(Central Government) ने अहम बैठक बुलाई और राज्यों से अस्पतालों में सख्त कदम उठाने के लिए निर्देश दिए.