मथुरा के वृंदावन में जहां रंगनाथ मंदिर में दस दिनों तक चलने वाले ब्रह्मोत्सव की शुरुआत हो गई है. पहले दिन भगवान रंगनाथ, लक्ष्मी जी के साथ सोने से बनी पुण्य कोटि में विराजे है. रंगनाथ मंदिर उत्तर भारत के दक्षिण भारतीय शैली से बना सबसे बड़ा मंदिर है. जहां हर साल होली के बाद दस दिवसीय ब्रह्मोत्सव का आयोजन किया जाता है. वैदिक मंत्रोचार और पूजा पाठ के साथ उत्सव धूम धाम से मनाया जाता है.
In This Video, Ten-day long Brahmotsav has started in the Ranganath temple in Vrindavan Mathura.