मिस्र के रेगिस्तान महोत्सव में 5 साल बाद ऊंट दौड़ की शानदार वापसी हुई है. इस दो दिवसीय आयोजन में जॉर्डन, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. साथ ही विभिन्न प्रांतों की जनजातियां भी शामिल हुईं. यह उत्सव मिस्र की संस्कृति और विरासत का महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसमें ऊंटों की खरीद-बिक्री की सुविधा भी है, जो युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करती है.