केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार बनवाने के बाद आज चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश की कमान संभाल ली. TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने विजयवाड़ा में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नायडू के अलावा पवन कल्याण समेत 25 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. चंद्रबाबू नायडू चौथी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं. शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी शामिल हुए. वहीं ओडिशा में नई बीजेपी सरकार आने के साथ ही राज्य को मोहन चरण माझी के तौर पर नया आदिवासी मुख्यमंत्री मिला है और माझी को मजबूती देने के लिए कनक वर्धन सिंह देव और प्रवाती परीदा को डिप्टी सीएम बनाया गया है.
In This Video, Prime Minister Modi formed the government at the center, Chandrababu Naidu took charge of Andhra Pradesh today. TDP chief Chandrababu Naidu took oath as the Chief Minister in Vijayawada. Apart from Naidu, 25 MLAs including Pawan Kalyan also took oath as ministers.